Saturday, November 3, 2012

जब एक बच्चा
हाथ थामे तो विश्वास होता है .

लहर किनारे से टकरा के
हमेशा सागर में ही जा मिले तो
मिलन होता है .

दूर कहीं दिन ढल जाये
एक सुनहरी सुबह के लिए
तो ये
आशा कहलाती है .

हर पल गिर कर उठ कर
संभल कर
चले तो
ये जीवन  होता है .

No comments:

Post a Comment

 
Dreams to Write :) ... - Free Blogger Templates, Free Wordpress Themes - by Templates para novo blogger HD TV Watch Shows Online. Unblock through myspace proxy unblock, Songs by Christian Guitar Chords