Thursday, September 24, 2009

...................

यह निरूदेशय जीवन मुझे स्वीकार नही
मुझे स्वीकार नही यह कठिनाइयों से रीता जीवन

मुझे तो अभी उड़ना है ,
अपनी सबसे ऊँची उड़ान ॥
कठिनाइयों को परखना है
पहाडों को फांदना है ॥

कितने ही अभागे हैं इस संसार में
उनके साथ भी तो चलना है
उनके दर्द को महसूस करके
उन्हें असीम प्रेम भी तो देना है ॥

तभी शायद सफल होगा ये जीवन
ये निर्रुदेशय जीवन ॥

जीवन :)

एक तारीख और बदल गई
एक सवेरा और आ गया,
सुबह से शाम हुई
और फ़िर शाम से सुबह हो गई
इंसां लगा रहता है जिंदगी की दौड़ धुप में
दो वक्त की रोटी की चाहत में
कोई हल चलाता है तो कोई
चन्द्र यान चलाता है ,
पर सोचता हूँ मैं आजकल
इस भाग दौड़ में ,सुबह शाम में
इंसां जीता कब है ??
क्या यही जीना है ??
निरुद्देश्य जीवन !!!
क्या कभी देखा अपने अन्दर झाँक के
कि मैं कौन हूँ ...
क्या उद्देश्य है इस जनम का,
शायद कभी सोचने का वक्त नही है ...
अरे याद आया !!!
घर राशन ले के जाना है और
हाँ, बिजली का बिल भी तो भरना है ॥
चलो अपने बारे में फ़िर कभी सोचेंगे...
सुबह और शाम की ख़बर भी ले लेंगे
जल्दी क्या है ॥
जी लेंगे ॥

Sunday, September 6, 2009

हे प्रभु मेरे !!!


हे प्रभू मेरे ,
सबको ले चलो एक नए संसार की ओर,
शापित अंधेरे से उत्साहित प्रकाश की ओर
कितने नाम हैं तेरे अल्लाह ,राम ,नानक ,यीशु
कितने ही हैं दुखियारे इस संसार में,
सबको ले लो अपनी शरण में ...

हे प्रभु मेरे,
है अनंत तू इस संसार में चाहे कितने ही हो नाम तेरे
पर संभाल ले इंसान को जिसे है जरुरत तेरी,
जो है भूखा ,प्यासा और बीमार
कर दे उनका भी भला ,मत रख शापित उनको
सबको ले लो अपनी शरण में ...

हे प्रभु मेरे
करो कृपा इस संसार पे
ले लो एक और अवतार
अल्लाह ,राम,नानक और यीशु
बना दो इनको एक अब ,
सब एक ईश्वर को एक ही समझे...
कर दो सबका कल्याण,
सबको ले लो अपनी शरण में ...
हे प्रभु मेरे !!!
 
Dreams to Write :) ... - Free Blogger Templates, Free Wordpress Themes - by Templates para novo blogger HD TV Watch Shows Online. Unblock through myspace proxy unblock, Songs by Christian Guitar Chords