भावनाएं ,
कभी आंसुओं सी ,
कभी मुस्कराहट सी ,
कभी आँखों में नमीं सी ,
कभी सर्द आहट सी दिल की चौखट पे,
एक एहसास ,
अनछुआ सा महसूस हुआ ,
तुमने कुछ सुना ,
मैंने कुछ कहा,
कुछ हुआ नही ,
पर बहुत कुछ हुआ ...
ये मन है इंसां का ,
कभी कुछ तो कभी कुछ ,
पल भर यूँ बदलता है ,
रंग जैसे हवाओं में भरता है
कभी यूँ मचलता है ,
कभी यूँ संभलता है ,
बस जीवन यूँ ही चलता है ...
Sunday, January 29, 2012
Saturday, January 21, 2012
एक पल में जीवन
या जीवन में एक पल ...
पल पल का जीवन,
आज कुछ
कल कुछ और...
हर सितारे को छू लूं मैं ,
हर राह पे चलूँ मैं ,
हर एक को साथ दूं मैं ...
हर राही के साथ चलूँ मैं ,
मैं हूँ क्या ,
वक़्त के हाथ की कठपुतली मात्र ,
या कुछ और भी हूँ ...
हवा का झोंका सा हूँ ...
बादल का टुकड़ा सा ,
झरने का बहते पानी सा ,
मैं हूँ एक प्यासी बूँद सा :)
या जीवन में एक पल ...
पल पल का जीवन,
आज कुछ
कल कुछ और...
हर सितारे को छू लूं मैं ,
हर राह पे चलूँ मैं ,
हर एक को साथ दूं मैं ...
हर राही के साथ चलूँ मैं ,
मैं हूँ क्या ,
वक़्त के हाथ की कठपुतली मात्र ,
या कुछ और भी हूँ ...
हवा का झोंका सा हूँ ...
बादल का टुकड़ा सा ,
झरने का बहते पानी सा ,
मैं हूँ एक प्यासी बूँद सा :)
Subscribe to:
Posts (Atom)