Wednesday, March 3, 2010

आज मैं खामोश हूँ !!!

आज मैं खामोश हूँ ,
अपने में खुद को ढूंढता
खुद को पहचानने की कोशिश करता हुआ
मैं खुद ही खुद में खो गया हूँ
मैं खामोश हो गया हूँ

आज लगा
मैं ,
'मैं' नहीं रहा
कितना बदला हूँ मैं
वक़्त ने बदला मुझे
या
मैंने खुद को 'मैं' ही नहीं रहने दिया
आज मैं असहाय सा हूँ
कहीं लगता है खो गया हूँ
मैं 'मैं' को पहचानने की कोशिश में हूँ
आज मैं खामोश हूँ ...
 
Dreams to Write :) ... - Free Blogger Templates, Free Wordpress Themes - by Templates para novo blogger HD TV Watch Shows Online. Unblock through myspace proxy unblock, Songs by Christian Guitar Chords