आज मैं खामोश हूँ ,
अपने में खुद को ढूंढता
खुद को पहचानने की कोशिश करता हुआ
मैं खुद ही खुद में खो गया हूँ
मैं खामोश हो गया हूँ
आज लगा
मैं ,
'मैं' नहीं रहा
कितना बदला हूँ मैं
वक़्त ने बदला मुझे
या
मैंने खुद को 'मैं' ही नहीं रहने दिया
आज मैं असहाय सा हूँ
कहीं लगता है खो गया हूँ
मैं 'मैं' को पहचानने की कोशिश में हूँ
आज मैं खामोश हूँ ...
Wednesday, March 3, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)