Monday, November 30, 2009

...........


किसी के पावं का काँटा
निकाल के तो देखो ,
किसी रोते हुए चेहरे को
हंसा कर के तो देखो ,
अपने से पहले किसी भूखे
को खिला कर के तो देखो ,
किसी हारे थके साथी को
गले से लगा के तो देखो ,
तुम्हारे दिल का दर्द भी कम होगा
किसी के दर्द को कम करके तो देखो ।

Friday, November 13, 2009

................

Far away there in the sunshine
are my highest aspirations and goals
I may not reach them,
but
I can look up
and see their beauty...
I can feel them in my heart...
Believe in them and try to follow them...
Try to follow them and TRY to achieve them ...

Tuesday, November 3, 2009

चाँद और पूर्णिमा

रात को सोने लगा तो देखा
कि कोई खिड़की से झाँक रहा है ,
कमरे में दूधिया रोशनी भी फैली है ..
देखा तो चाँद बाहर मुस्कुरा रहा था ,

पूरा गोल चाँद ,
बिलकुल वैसा जैसा कि
सर्कल बनाते थे बचपन में
इतना सुन्दर किसने बनाया इसे ...

मेरे अन्दर का बचपन जागा
चंदा मामा ....
कितने सुहाने दिन थे ,
आज चाँद को देखकर वही याद आया ...
और मुस्कुरा दिया ,

जल्दी ही बडा भी हो गया मैं
लगा कि
जीवन भी पूर्णिमा और अमावस
की तरह बदलता रहता है ,

अमावस की रात जैसे
दुःख,विरह के पलों के बाद
पूर्णिमा की चांदनी रात
भी आनी ही होती है ...

पर हम चाँद और पूर्णिमा
के अलावा ही कहीं मग्न हैं,
जीवन की भाग दौड़ में ,
सुबह शाम में ...

अच्छा हो कि
कुछ लक्ष्य हो आँखों में
कुछ सपने हों आँखों में ...
और फिर उन्हें हासिल करें

फिर वो दिन जब सपने पूरे हों
वो दिन ही चाँद और पूर्णिमा
बन जाएगा...
महसूस करके देखिये जरा ....
जीवन सफलता से महकने लगेगा ...
 
Dreams to Write :) ... - Free Blogger Templates, Free Wordpress Themes - by Templates para novo blogger HD TV Watch Shows Online. Unblock through myspace proxy unblock, Songs by Christian Guitar Chords