Tuesday, October 20, 2009

मैं ......


मैं चला तो हूँ आंखों में
अनगिनत सपने ले के ,
देखता हूँ कितने होंगे पूरे
और कितने रहेंगे अधूरे ।

बहुत साथी थे साथ में
एक एक कर छोड़ के जाते भी रहे ,
कुछ नए मिले भी
जो हमेशा सदा साथ देने को कहते रहे ।

मैं क्या कहता ,
बस मुस्कुरा देता और
छोड़ के जाने वालों को
इस बहाने से याद भी कर ही लेता ।

देखता हूँ जिंदगी कहाँ
ले के जायेगी ,
कितने रोते हुए चेहरों पे
मुस्कुराहटें ले के आएगी ।

साथी क्यूँ नही मिल रहा कोई
जो दूर तक साथ चले ,
कोई न मिले तो क्या नही चलूँगा मैं ,
नही नही ,
चलना ही तो नियति है ,
कोई नही मिला तो चला जाऊंगा अकेला ही
अपने इस सफर पे ,

अगर मिल गया तो खुशकिस्मत समझूंगा मैं
शायद कुछ जीवन संवारने के ,
अपने मकसद को पूरा कर ही लूँगा मैं
जिंदगी में आशा ,उम्मीद ,हिम्मत और विश्वास
के साथ आगे बढ़ता ही रहूँगा मैं .....
मैं ...

Saturday, October 17, 2009

....जिंदगी .....

जिन्दगी एक फूल है ,जो कभी खिलता है तो कभी मुरझाता है ।

जिन्दगी एक झरना है जो कभी बहता है तो कभी सूख जाता है

जिन्दगी एक गाड़ी है जो कभी चलती है तो कभी रुक जाती है

जिन्दगी एक सपना है जो कभी दिखाई देता है तो कभी टूट जाता है ,
जिन्दगी एक सूरज है जो कभी दिखता है तो कभी छुप जाता है

जिन्दगी एक मोसम है जिसमे कभी बसंत तो कभी पतझड़ आता है

जिन्दगी एक एहसास है जो मुझे बहुत बार,
तेरे न होते भी

तेरे होने का एहसास करवाता है ।

Tuesday, October 13, 2009

एहसास ...

***************************
एक अजीब सा खुमार छाया है ,
लगता है कि आस पास ही हो तुम,
एक अजीब सा एहसास है तुम्हारा,
जो सदा आस पास रहता है मेरे ....

तेरे पास ही तो हूँ मैं ,
पहचान मुझे तेरी ही परछाई हूँ मैं ,
हमेशा तेरे साथ ही तो हूँ मैं ,
तभी तो एक मीठा सा एहसास हूँ मैं ...
****************************
 
Dreams to Write :) ... - Free Blogger Templates, Free Wordpress Themes - by Templates para novo blogger HD TV Watch Shows Online. Unblock through myspace proxy unblock, Songs by Christian Guitar Chords